सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में बुधवार को सैलानियों ने एक टाइगर फैमिली का खूबसूरत नज़ारा देखा.. तवा डैम के बैकवॉटर में दो टाइगर अटखेलिया करते नज़र आए.. जबकि, एक और बाघ किनारे पर बैठा हुआ था.. बुधवार की शाम को बोटिंग के दौरान पर्यटकों को ये खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला.. ये वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मैनेजमेंट ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है..