हाइलाइट्स
- PWD डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ की बिल्डिंग सील
- 30 लाख से अधिक टैक्स बाकी,
- ग्रुप के ऊपर 6 नए मुकदमे दर्ज
UP Ansal Group: अंसल API और उसके अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में कंपनी के एक डायरेक्टर के खिलाफ तीन नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही, PWD डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ की बिल्डिंग को 30 लाख रुपए से अधिक टैक्स बकाया होने के कारण सील कर दिया गया है। अब तक अंसल API और उसके मालिकों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 32 मामले दर्ज हो चुके हैं।
पीड़ितों के आरोप
इंदिरा नगर के शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अंसल API से 64 लाख रुपए में एक विला खरीदने का समझौता किया था। इसके लिए उन्होंने 3 फरवरी 2014 से 11 अक्टूबर 2014 के बीच 19.79 लाख रुपए एडवांस के तौर पर कंपनी को दिए। हालांकि, जब उन्होंने रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की, तो कंपनी के चेयरमैन प्रणव अंसल और प्रेसिडेंट मार्केटिंग राजेश राव ने उन्हें मारने की धमकी देकर भगा दिया।
इसी तरह, कैंट निवासी मुकेश कुमार पाठक ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नीलम पाठक के साथ मिलकर तीन प्लॉट के लिए 32.98 लाख रुपए अंसल API को दिए थे। कंपनी ने सालों तक उन्हें रजिस्ट्री के नाम पर टरकाया, लेकिन प्लॉट का कब्जा नहीं दिया। गोंडा मनकापुर की आशा तिवारी ने भी आरोप लगाया कि उन्होंने 2011 में अंसल API से प्लॉट बुक कराया था और 10.71 लाख रुपए का भुगतान किया था। कंपनी ने 2013 में रजिस्ट्री और कब्जा देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उन्हें कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: UP PPS Officers Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 20 पीपीएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
पैसे वापस मांगने पर धमकी
पीड़ितों का आरोप है कि जब वे अपना पैसा वापस मांगते हैं, तो कंपनी के अधिकारी उन्हें धमकी देते हैं। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
6 नए मुकदमे दर्ज
लखनऊ में अंसल API के खिलाफ जमीन के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के 6 नए मुकदमे दर्ज हुए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी ने उनसे पैसे लेने के बाद जमीन का कब्जा नहीं दिया। जब वे पैसे वापस मांगते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है।
Gorakhpur Fake Stamp Racket: बिहार से दिल्ली तक बिछाया था फर्जी स्टांप पेपर और फर्जी डाक टिकट का जाल, 11 गिरफ्तार
Gorakhpur Fake Stamp Racket: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नकली स्टांप पेपर और डाक टिकट बनाकर चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग नकली स्टांप पेपर और डाक टिकट बनाकर बाजार में इसको चला रहे हैं। उसके बाद से ही पुलिस ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी थी जो लोग नकली स्टाम्प पेपर छाप रहे थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें