दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट की सीट अचानक हिलने लगी, डर गए यात्री
दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में दक्ष राठी नामक यात्री को उस समय ‘मिनी हार्ट अटैक’ का सामना करना पड़ा, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उनकी सीट अचानक अप्रत्याशित रूप से आगे-पीछे हिलने लगी. राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट पर एयरलाइन ने माफी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिक्रिया को बेहद गंभीरता से लिया गया है.