हाइलाइट्स
- बोर्ड की कापियों जांच में व्यवधान
- शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर उत्तर पुस्तिकाओं को जांच रहे
- शिक्षकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली, धारा 12, 18 व 21 की पुनर्बहाली
UP Board Copy Checking: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों के जांचने की प्रकिया शुरू हो गई है। मगर उससे पहले ही कापियों की जांच कर रहे शिक्षकों में भयंकर विरोध देखने को मिल रहा है। जांच कर रहे शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर उत्तर पुस्तिकाओं को जांच की है।
एक दिन में 50 और इंटरमीडिएट की 45 कॉपी का मूल्यांकन
इस प्रक्रिया में एक दिन में 50 और इंटरमीडिएट की 45 कॉपी का मूल्यांकन करना है। वहीं, कला विषय में परीक्षक 80 कॉपियों का मूल्यांकन करने को कहा गया है। मगर उससे पहले ही बस्ती जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ ‘’शर्मा गुट’’ के आह्वान पर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Day Care Centre: यहां बना पूर्वांचल का पहला डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर, नगर निगम रखेगा बुजुर्गो का ध्यान
जानकारी के मुताबिक, हर जिले में कापियों को जांचने के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। 19 मार्च से दो अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। शिक्षकों ने यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन काली पट्टी बांधकर किया। बस्ती के चारों मूल्यांकन केंद्रों में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। ये केंद्र श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और जीआरएस इंटर कॉलेज में स्थित हैं। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सभी केंद्रों का दौरा किया।
क्या है शिक्षकों की मांगे
कापियों की जांच के दौरान शिक्षक खुश नहीं नजर आए, जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने चार प्रमुख मांगें रखीं। जिसमें इनमें पुरानी पेंशन बहाली, धारा ,21 18 व 12 की फिर से बहाली वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से शिक्षक समेत उसके सदस्य अपनी मांगो को लेकर बात कर रहे थे, इसके साथ ही अपनी मांगो को लेकर उसे जुड़े स्टीकर चस्पा कर रहे थे। बुधवार को जब शिक्षक अपने अपने केंद्रों पर कापियों के मुल्याकंन के लिए पहुंचे तो संघ के पदाधिकारियों ने खुद उनकी बांह पर काली पट्टी बांध दी। इस प्रतीकात्मक विरोध में जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे, उपाध्यक्ष डॉ. विकास भट्ट कामिल, कई वरिष्ठ शिक्षक और प्रधानाचार्य शामिल रहे।
UP Chakbandi Abhiyan: अब UP में चकबंदी से वंचित रहे गांव की बारी, सभी जिलों से मांगी गई सूची,45 जिलों के लोगों को फायदा
UP Chakbandi Abhiyan: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 45 जिलों में चकबंदी अभियान को तेज कर दिया है। चकबंदी निदेशालय ने 1,700 गांवों में चकबंदी कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान में उन्हीं गांवों को शामिल किया जाएगा, जहां के 50 प्रतिशत किसानों ने चकबंदी के लिए सहमति दे दी है। अप्रैल माह से शुरू होने वाले इस अभियान से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें