हाइलाट्स
- MI का पहला मैच 23 मार्च को
- सूर्यकुमार यादव बने MI के नए कप्तान
- पहले मैच में करेंगे कप्तानी
IPL 2025 Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस (MI) 23 मार्च को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपना ओपनर मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के खेमे में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। IPL 2025 में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव होंगे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान। लेकिन ये बदलाव सिर्फ पहले मैच में ही लागू होगा। ऐसा क्या हुआ जिससे MI को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा आइए जानते हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या को पिछले आईपीएल (IPL) सीजन में उनकी टीम द्वारा ओवर-रेट उल्लंघन के कारण एक मैच की सजा मिली थी। जो आगामी आईपीएल संस्करण में भी लागू होगी, जिसका मतलब है कि हार्दिक अपने टीम के सीजन ओपनर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।
“पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे”
इस बात की पुष्टी खुद हार्दिक पांड्या ने की है। बुधवार 19 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने बताया कि “सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी भी करते हैं। वे पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे”।
उन्होने आगे कहा कि “मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेलते हैं – रोहित (शर्मा), सूर्या और (जसप्रीत) बुमराह। वे हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं और जब भी मुझे मदद चाहिए होती है, तो मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं”।
हालांकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बुमराह अपनी पीठ की चोट से कब फिट होकर MI स्क्वाड में शामिल होंगे। इस समय, वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं, जैसा कि जयवर्धने ने पुष्टि की।
बुमराह जल्द ही टीम से जुड़ सकेंगे
जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि “हमें यह देखना होगा कि NCA से उनके बारे में क्या प्रतिक्रिया आती है। वह अभी वहां हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं, उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ सकेंगे”। “उनके बिना होना एक चुनौती है…यह किसी और के लिए यह मौका भी है कि वह अपनी क्षमता दिखाए। हमारे पास एक कठिन चुनौती है”।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नियम में बदलाव होना चाहिए और पिछले सीजन का अपराध अगले सीजन में उनके खेल पर असर तो नहीं करेगा। जिस पर हार्दिक ने कहा “यह मेरे नियंत्रण से बाहर है, पिछले साल जो हुआ, वह खेल का हिस्सा था। हम आखिरी ओवर में डेढ़ या दो मिनट देर थे। मुझे उस समय इसके परिणामों का पता नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नियम कहते हैं कि ऐसा होगा। तो मुझे नियमों के साथ जाना होगा। अगले साल (यह नियम जारी रहेगा या नहीं), यह उच्च अधिकारियों पर निर्भर है।”
MI ने 2012 के बाद से आईपीएल का कोई भी ओपनर मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में हार्दिक और बुमराह की अनुपस्थिति टीम के लिए इस आंकड़े को बदलना और भी मुश्किल बना सकती है।
IPL 2025 Prize Money: खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, रनर-अप को भी मिलेगी बंपर रकम, जानें विजेताओं की प्राइज मनी
IPL 2025 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की सबसे बड़ी और सबसे अमीर लीग मानी जाती है। हर साल इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को भारी भरकम इनामी राशि दी जाती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें