Ambikapur Mayor House Theft: अंबिकापुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में, नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के घर में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश की गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर कैद हुई है। गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की गश्ती में कमी का फायदा उठाकर चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिनदहाड़े भी चोरी करने से नहीं डर रहे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में देश की पहली माइंस: बैटरी उद्योग को मिलेगी रफ्तार, कोरबा के लिथियम खनिज से परमाणु और बैटरी बनेगी
महापौर के घर चोरी सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े कर रही सवाल

गर निगम के महापौर के घर हुई यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। आरोपी ने महापौर के घर से एक साइकिल चुरा ली है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें: CG गौरेला में पत्नी को तीन तलाक: दहेज में बाइक-एसी नहीं मिली तो एक साल बाद बेगम को घर से निकाला, FIR में इसलिए देरी