रिपोर्ट, अभिषेक सिंह वाराणसी
हाइलाइट्स
- जिला जेल में महिला डिप्टी जेलर के उत्पीड़न मामले में जांच समिति गठित
- मीना कनौजिया ने लगाए थे गंभीर आरोप
- मीना कनौजिया को किया गया प्रताड़ित
Varanasi Jail Deputy Jailor: वाराणसी जिला जेल में तैनात महिला डिप्टी जेलर मीना कनौजिया के उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता प्रयागराज की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे करेंगी। समिति में लखनऊ मुख्यालय से दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं। यह समिति इसी सप्ताह जांच शुरू करेगी।
मीना कनौजिया ने लगाए थे गंभीर आरोप
मीना कनौजिया ने वाराणसी जिला जेल के अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि जेल अधीक्षक उनके पहनावे और अन्य मामलों को लेकर छींटाकशी करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक ने उनके घर जाने से मना करने पर उन्हें प्रताड़ित किया। इस मामले को लेकर मीना कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल और न्याय मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Sanjay Nishad Controversy: मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, ‘सात दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर यहां पहुंचा हूं’
मीना कनौजिया का ट्रांसफर
आरोपों के बाद मीना कनौजिया का स्थानांतरण जिला कारागार, नैनी (प्रयागराज) कर दिया गया। इस कदम को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिला अधिकारी के उत्पीड़न की शिकायत पर सरकार ने उसी का स्थानांतरण कर दिया, जो महिला सुरक्षा और न्याय के प्रति सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है।
जांच समिति की जिम्मेदारी
जांच समिति को मीना कनौजिया के आरोपों की गहन जांच करने और तथ्यों का पता लगाने का जिम्मा दिया गया है। समिति इस मामले में संबंधित पक्षों के बयान दर्ज करेगी और जेल प्रशासन के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी।
ये है पूरा मामला
मीना कनौजिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि उन्हें कार्यस्थल पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए और उत्पीड़न करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
मेरठ की कातिल पत्नी: लंदन से बेटी का बर्थडे मनाने आया, पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड साथ मिलकर किए 15 टुकड़े और ड्रम में दफनाया
Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर सारी हदें पार कर दी। जहां पत्नी ने प्रेमी की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी है। मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके का है। पढ़ने के लिए क्लिक करें