हाइलाइट्स
दो संशोधन विधेयकों पर होगी चर्चा
सदन में दो ध्यानाकर्ष लगाए जाएंगे
9 याचिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी
CG Vidhansabha CAG Report: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 19 मार्च को 15वां दिन है। बजट सत्र में आज सीएम विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। वहीं बस्तर के आश्रम, छात्रावास में हुई बच्चों की मौत का मामला सदन में गूंजेगा। इस बीच सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन पत्रों को पटल पर रखेंगे। इसी के साथ ही CAG की रिपोर्ट (CG Vidhansabha CAG Report) भी सदन में पेश की जाएगी। जिसमें कई विभागों में हुई गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। वहीं GST की वार्षिक रिपोर्ट पटल पर वित्तमंत्री रखेंगे। इस रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि कितना कलेक्शन हुआ है। इसकी परफॉर्मेंस बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा।
जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भी हंगामा देखने को मिला। सदन में बस्तर में आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला उठा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा। बघेल ने कहा छात्रावासों में बच्चे सुरक्षित नहीं है। 2024-25 में 2 बच्चों की मौत हुई है, जबकि 2022-25 तक कुल 25 बच्चों की जान गई। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। लखेश्वर बघेल ने सरकार पर बच्चों की मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।
रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता
रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने उठाया मुद्दा। वितरण में गड़बड़ी की जांच की मांग की। सदन में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया जवाब। महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को होता है वितरण। अनियमितता और गड़बड़ी से किया इनकार।
दो संशोधन विधेयक पर चर्चा
सदन में आज दो संशोधन विधेयक (CG Vidhansabha CAG Report) पर भी चर्चा की जाएगी। दोनों विधेयक पर विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है। वहीं आज दो ध्यानाकर्षण और 9 याचिकाएं प्रस्तुत होगी। इन ध्यानाकर्षण सीएम विष्णुदेव साय के विभाग से जुड़े हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Shukra Ast 2025 Effect: आज से चमकेगी इनकी किस्मत, अस्त शुक्र कराएंगे लाभ, मिथुन, तुला सहित ये राशियां हैं शामिल
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: आज प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हो सकती है बारिश, दिन और रात के तापमान में आएगी गिरावट