आज हर एक पुलिसकर्मी का…जो भीड़तंत्र के सामने बेबस है…एमपी के कई जिलों में हुई घटनाओं से पुलिस बैचेन है…इंदौर, मऊगंज और ग्वालियर में हुई हिंसा ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है…जिसका नतीजा है..मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस खुद को न्याय दिलाने एकसुर होकर लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गई है…हिंसक घटनाओं और पुलिस के साथ होते दुर्व्यव्हार के विरोध में 50 हजार पुलिस वालों ने सोशल मीडिया पर ब्लैक डीपी लगाकर विरोध दर्ज किया…तो छतरपुर के सब-इंस्पेक्टर ने भी वीडियो पोस्ट कर आवाज उठाई…