संसद में किसानों के लिए Shivraj ने कर दिए कई बड़े ऐलान, अन्नदाताओं के लिए खोला पिटारा.!
संसद में शिवराज का किसानों के लिए ऐलान.! पट्टे से जमीन देने वाले किसानों पर बोले कृषि मंत्री राज्य सरकार इसके लिए बना सकती है नीति बटाईदार और टेनेंट किसानों को भी शामिल करेंगे राज्यों को पूरा समर्थन देने के लिए तैयार है केंद्र टेनेंट किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ प्राकृतिक आपदा से डरे नहीं देश के किसान संकट आने पर साथ खड़ी रहेगी केंद्र सरकार किसानों के बीच नहीं किया जाएगा भेदभाव