Karila Dham Rang Panchami Mela 2025: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले स्थित मां जानकी धाम करीला में हर साल लगने वाला रंग पंचमी मेला इस वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। 18 मार्च से 20 मार्च 2025 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मेले में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां जानकी के दर्शन और बधाई नृत्य के लिए यहां आ रहे हैं। मेले की खास परंपरा राई बधाई नृत्य है, जिसमें मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु मंदिर में यह आयोजन करवाते हैं। इस वर्ष भी सैकड़ों नृत्यांगनाएं राई बधाई में भाग लेने पहुंची हैं। सोमवार रात से यह नृत्य प्रारंभ हो चुका है और गुरुवार तक चलेगा।
मुख्यमंत्री का दौरा
करीला धाम (Karila Dham) रंग पंचमी मेला पर 19 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मां जानकी के दर्शन करने पहुंचेंगे, जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और हेलीपैड भी तैयार किया गया है।

1500 पुलिस जवान तैनात, 250 CCTV से निगरानी
करीला मेले (Karila Dham) को लेकर प्रशासन ने सख्त सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था की है।
- सजावट: करीला की पहाड़ी को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है, जिससे मंदिर परिसर रात में जगमगाता नजर आएगा।
- CCTV निगरानी: पूरे मेले की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- सुरक्षा बल: सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें 800 पुलिस कर्मी ग्वालियर, शिवपुरी और गुना से बुलाए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं:
पेयजल सुविधा: मेले क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइपलाइन, 250 टैंकर, 13 ट्यूबवेल और पानी टंकियों के जरिए पानी की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने भी ट्यूबवेल चालू कर दिए हैं ताकि रास्ते में श्रद्धालुओं को पानी मिल सके।
विश्राम व्यवस्था: पहली बार जिले की सभी जनपद पंचायतों की ओर से बड़े-बड़े टेंट लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे।
शराब की बिक्री पर रोक: कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार, 19 मार्च को शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर: किसी भी आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्रद्धालु ज़रूरत पड़ने पर निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 9243982678, 9243980255, 924381883, 9243985103, 9243982659, 9243993269
दुकानों की बुकिंग से अब तक 21 लाख रुपये की वसूली
मेले में व्यापारिक गतिविधियां भी जोरों पर हैं। जनपद पंचायत ने 915 दुकानों के लिए जगह चिन्हित की है, जिनमें से 726 दुकानों का आवंटन हो चुका है और अब तक 18.15 लाख रुपये की राशि जमा की जा चुकी है।
इसके अलावा, फुटपाथ और सड़क किनारे लगने वाली छोटी दुकानों से करीब 3 लाख रुपये की वसूली की गई है। अब तक कुल 21 लाख रुपये की राशि जमा हो चुकी है और बची हुई दुकानों के आवंटन से यह राशि और बढ़ने की उम्मीद है।
करीला धाम में देश का एकमात्र सीता माता मंदिर
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के करीला धाम में स्थित मां जानकी मंदिर की खास बात यह है कि यहां सीता माता भगवान राम के बिना विराजमान हैं। यह मंदिर देश का एकमात्र सीता माता मंदिर माना जाता है। रंग पंचमी के मौके पर यहां लगने वाला मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व रखता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: MP सरकार ने ‘छावा’ देखने कांग्रेस विधायकों को दिया न्योता, CM मोहन यादव मंत्रियों-विधायकों संग करेंगे डिनर