बिना गन्ने के घर पर इस तरह बनाएं गन्ने का जूस

गर्मियों के मौसम में गन्ने का जूस पीना हर किसी को पसंद होता है।

ऐसे में अब आपको हर बार बाहर जाने की जरूरत नहीं है, आप घर पर ही गन्ने का जूस बना सकते हैं।

इसके लिए आपको गन्ने की मशीन और गन्ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गन्‍ने का जूस बनाने के लिए आप एक चौथाई कप गुड, काला नमक, नींबू का रस, ढेर सारा बर्फ और एक ग्‍लास पानी लें।

मिक्‍सर ग्राइंडर में गन्‍ने का गुड डालें और एक गिलास पानी, आधा चम्‍मच काला नमक, एक चम्‍मच नींबू का रस निचोड़ कर डाल लें।

अब आप करीब 1 से 2 मिनट तक इसे मिक्‍सी में अच्‍छी तरह फेंट लें।

गन्‍ने का रस तैयार है, इसे ग्‍लास में डालें और ढेर सारे बर्फ के साथ सर्व करें।

स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमे पुदीना की पत्तियां भी पीसकर डाल सकते हैं।