गर्मियों में फिटकरी का एक टुकड़ा फ्रिज से भी ठंडा कर देगा मटके का पानी 

मटके को साफ करें नया मटका लाने पर उसे सादे पानी से अच्छी तरह धो लें।

नमक का इस्तेमाल मटके में 1-2 चम्मच नमक डालकर 2-3 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें।

दोबारा धुलाई नमक वाले पानी को निकालकर मटके को फिर से साफ पानी से धो लें।

फिटकरी का उपयोग मटके में एक टुकड़ा फिटकरी डाल दें, इससे पानी ठंडा रहेगा का इस्तेमाल करें।

कपड़े से सफाई सूती कपड़े में नमक लगाकर मटके के अंदर और बाहर हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें।

पानी में डुबोएं मटके को 5 मिनट के लिए पानी में डुबोकर रखें ताकि उसकी छिद्रता बढ़े।

ठंडा पानी पाएं इन स्टेप्स को फॉलो करने से मटके का पानी फ्रिज की तरह ठंडा रहेगा।