हाइलाइट्स
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया सवालों का जवाब
मंत्री ओपी चौधरी ने बजट अनुदान मांगों पर की चर्चा
डिप्टी इंजीनियर्स के पदों पर भर्ती को लेकर की चर्चा
CG Vidhan Sabha 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 14वां दिन है। इस दौरान प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विभाग से जुड़े सवालों (CG Vidhan Sabha 2025) के जवाब देंगे। इसके अलावा, डिप्टी सीएम अरुण साव विभिन्न पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे।
विधायक राजेश मूणत सदन में कीटनाशक दवाइयों की अवैध बिक्री का मुद्दा उठाएंगे। वहीं, विधायक (CG Vidhan Sabha 2025) द्वारकाधीश यादव कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह और भईया लाल राजवाड़े सदन में प्रतिवेदनों की प्रस्तुति करेंगे। इसके साथ ही, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री ओपी चौधरी की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
पुलिस भर्ती गड़बड़ी का सदन में गूंजा मुद्दा
सदन में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजा। विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मुद्दा उठाया। इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकारी दी कि 2 स्थानों में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। बाकी स्थानों में कोई शिकायत नहीं मिली। राजनांदगांव में गड़बड़ी पाई गई थी, जहां परीक्षा निरस्त कर दी गई है। पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच की जा रही है। 95 हजार वीडियो देखकर मामले की जांच की जा रही है।
विधायक द्वारिकाधीश यादव ने पूछा क्या आरक्षक पुलिस भर्ती की जा रही है। इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाना चाहिए। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन के समय जो भर्ती नहीं हो सकी, हमारी सरकार ने किया। जहां गड़बड़ी सामने आई वहां हमारी सरकार ने कार्रवाई की। पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आते ही रद्द किया गया। जो पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का जिम्मेदार होगा वह जेल जाएगा।
डिप्टी इंजीनियर्स के पदों का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेश मूणत उप अभियंता (CG Vidhan Sabha 2025) (डिप्टी इंजीनियर) पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को वंचित रखने के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अरुण साव का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर सदन में राशन दुकानों में अनाज आबंटन के मुद्दे को उठाएंगे। यह मुद्दा भी आज सदन में चर्चा का केंद्र बनेगा।
ये खबर भी पढ़ें: ट्रेनिंग देंगे गौतम गंभीर: छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे भारतीय कोच, 22 और 23 मार्च को होगा ट्रायल
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 18 मार्च 18 मार्च 2006 में संयुक्त राष्ट्र ने ‘मानवाधिकार परिषद’ के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया था।