JIO Recharge Plan IPL 2025: रिलायंस JIO ने IPL 2025 सीजन को और भी खास बनाने के लिए शानदार प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया है। यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक वैलिड रहेगा। इससे नए और मौजूदा दोनों JIO यूजर्स को फायदा होगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी एडिशनल कास्ट लागत के प्रीमियम सर्विस का फायदा ले सकते हैं।
फ्री Jio Hotstar मेंबरशिप
इस ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह सर्विस 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान पर अवेलेवल होगी। इससे यूजर्स 4K क्वालिटी में लाइव क्रिकेट मैच देख सकेंगे। 22 मार्च से यूजर्स हाई डेफिनिशन में क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे।
JioFiber और AirFibre का फ्री टेस्ट:
इस ऑफर में JioFiber और AirFibre ब्रॉडबैंड सर्विस का 50 दिनों का फ्री ट्रायल भी अवेलेवल कराया जाएगा। इसमें यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट, 800+ TV Channels, 11 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड Wi-Fi की सुविधा मिलेगी। स्पेशली क्रिकेट लवर्स के लिए, AirFibre की वायरलेस तकनीक उन एरिया तक पहुंचेगी जहां रेगुलर ब्रॉडबैंड सेवा अवेलेवल नहीं है।
कैसे एक्टिव करें ऑफर
- यदि आप पहले से ही Jio सिम यूजर हैं, तो 17 मार्च से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये या उससे ज्यादा (1.5 GB/day or more data) वाले प्लान का रिचार्ज करें।
- नए Jio सिम यूजर इस ड्युरेशन में Jio सिम ले कर सकते हैं और उसी प्लान पर रिचार्ज कर सकते हैं।
- जिन यूजर्स ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज किया है, वे 100 रुपये का अतिरिक्त पैक जोड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 22 मार्च को एक्टिव हो जाएगा और पूरे क्रिकेट सेशन के लिए वैलिड रहेगा।
JIO Cheapest Recharge Plan: Jio का सबसे सस्ता प्लान, केवल 75 रुपये में मिलेंगे इतने फायदे
रिलायंस JIO अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान लॉन्च करता है। चाहे आप JIO स्मार्टफोन यूजर हों या फिर JIO फोन यूजर, कंपनी सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान ऑफर करती है। जियो की लिस्ट में 100 रुपये से कम कीमत वाले कई प्लान हैं, जो शानदार ऑफर के साथ आते हैं।
रिलायंस JIO देश की नंबर वन टैलिकॉम कंपनी है, जिसके लगभग 490 मिलियन यूजर्स हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में बांटा है। इसमें सस्ती से लेकर महंगी और शार्ट-टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के प्लान शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर