सौरव गांगुली का OTT डेब्यू! नेटफ्लिक्स पर पुलिसवाले के अवतार में दिखे दादा

सौरव गांगुली की ओटीटी एंट्री

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का हिस्सा बन गए हैं।

नए प्रोमो में गांगुली पुलिसवाले की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें शो में कास्ट करने की मजेदार कहानी दिखाई गई है।

दमदार प्रोमो वीडियो रिलीज

क्रिकेटर से बने पुलिसवाला

वीडियो में गांगुली गुंडों की क्रिकेट स्टाइल में पिटाई करते दिखते हैं, लेकिन फिर उन्हें अहसास होता है कि एक्टिंग उनके बस की बात नहीं।

मजेदार ट्विस्ट

इसके बाद एक्टिंग से हटकर गांगुली को ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की मार्केटिंग टीम में शामिल कर लिया जाता है, जिससे वीडियो और मजेदार बन जाता है।

वीडियो को मिला फनी टच

इसे ‘खाकी: द दादा चैप्टर’ का नाम दिया गया है, जिसमें ग्रेग चैपल का मजाक भी उड़ाया गया है, जिससे फैंस जमकर हंस रहे हैं।

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘GTA 6 से पहले हमें नेटफ्लिक्स पर दादा मिल गए।’ वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, ‘स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी बढ़ा दो।’

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ को मशहूर डायरेक्टर नीरज पांडे ने बनाया है, जो 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

नीरज पांडे का निर्देशन

फैंस इस प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं, जिससे यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो हुआ वायरल