Sarkari Flat Scheme Offer: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में सरकारी फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल भारत सरकार (Bharat Sarakar) के उद्यम एनबीसीसी (NBCC Flat) फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका लेकर आया है।
जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। चलिए जानते हैं इसमें फ्लैट खरीदने की प्रक्रिया (Aspire Centurion Park) क्या है, इसके लिए ईएमडी की लास्ट डेट और नीलामी की तिथि (E-Auction Last Date) क्या है।
ईएमडी जमा करने की लास्ट डेट
आपको बता दें यदि आप भी इस स्कीम के माध्यम से नोएडा में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ईएमडी जमा करनी होगी। आधिकारिक वेबसाइट (https://nbccindia.in/webHindi/HindibuyProperties) के अनुसार ईएमडी जमा करने की लास्ट डेट 17 मार्च 2025 सोमवार रखी गई है। यानी इसमें फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका केवल आज है।
3 और 4 बीएचके फ्लैट्स
आपको बता दें इस स्कीम में कस्टमर 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स खरीद सकते हैं। यानी एक मीडियम और बड़ी फैमिली के लिए ये फ्लैट्स परफेक्ट हैं।
उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाला हाउसिंग प्रोजेक्ट
आपको बता दें ये एस्पायर सेंचुरियन पार्क उच्चतम न्यायालय द्वारा निगरानी किया गया हाउसिंग प्रोजेक्ट है। जो एलडी कोर्ट रिसीवर के माध्यम से एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
ईएमडी क्या होता है
आपको बता दें जब किसी भी चीज की नीलामी की जाती है तो उसके लिए एक अर्नेस्ट मनी डिपॉज़िट की जाती है। इसे आसान शब्दों में एक तरह की सुरक्षा राशि कह सकते हैं।
इसका इस्तेमाल बोली लगाने के लिए किया जाता है। ईएमडी का इस्तेमाल निविदाओं में, संपत्ति की नीलामी में, और रियल एस्टेट में किया जाता है।
यह भी पढ़ें:
JIO Cheapest Recharge Plan: Jio का सबसे सस्ता प्लान, केवल 75 रुपये में मिलेंगे इतने फायदे