JIO Cheapest Recharge Plan: रिलायंस JIO अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान लॉन्च करता है। चाहे आप JIO स्मार्टफोन यूजर हों या फिर JIO फोन यूजर, कंपनी सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्लान ऑफर करती है। जियो की लिस्ट में 100 रुपये से कम कीमत वाले कई प्लान हैं, जो शानदार ऑफर के साथ आते हैं।
रिलायंस JIO देश की नंबर वन टैलिकॉम कंपनी है, जिसके लगभग 490 मिलियन यूजर्स हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में बांटा है। इसमें सस्ती से लेकर महंगी और शार्ट-टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के प्लान शामिल हैं।
हाल ही में महंगे हुए JIO के रिचार्ज प्लान
हाल ही में JIO ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यूजर्स की संख्या में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब कंपनी ने कुछ नए प्लान जोड़े हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं।
JIO की लिस्ट में कई ऐसे रिचार्ज प्लान हैं, जो कम कीमत में शानदार ऑफर देते हैं। अगर आप महंगा प्लान नहीं लेना चाहते तो इस सस्ते प्लान का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 100 रुपये से भी कम है।
JIO का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
JIO का यह सस्ता रिचार्ज प्लान सिर्फ 75 रुपये में अवेलेवल है। इस प्लान में कंपनी ने कम कीमत वाले सेगमेंट में यूजर्स के लिए शानदार ऑफर दिए हैं। अगर आप यह प्लान खरीदते हैं तो आपको 23 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी। इतनी कम कीमत में भी आपको 23 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
प्लान की जानकारी
Category | Description |
प्लान की कीमत | 75 रुपये |
वैलिडिटी | 23 दिन |
कॉलिंग | अनलिमिटेड (किसी भी नेटवर्क पर) |
SMS | 50 फ्री एसएमएस |
DATA | कुल 2.5GB (23 दिनों के लिए) |
यूजर्स | सिर्फ Jio फोन यूजर्स के लिए |
अन्य ऑप्शन | अधिक डेटा के लिए 186 रुपये का प्लान उपलब्ध |
क्या खास | कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और सीमित डेटा, जो कम इंटरनेट यूजर्स के लिए उपयुक्त है। |
कंपनी | रिलायंस Jio |
यूजर्स की संख्या | करीब 49 करोड़ |
इन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन
इस प्लान के तहत आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी आपको 50 फ्री SMS भी देती है। अगर डाटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको पूरे 23 दिनों के लिए कुल 2.5GB डाटा मिलता है।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं होती। लेकिन इस प्लान की कीमत और फीचर्स पर नजर डालें तो यह जियो का सबसे सस्ता और किफायती प्लान साबित होता है।
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?
अगर आप इस प्लान के फायदों के बारे में सुनकर इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह प्लान आम यूजर्स के लिए नहीं है। जियो का यह सस्ता प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए ही अवेलेवल हैं। अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आप कंपनी का 186 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Jio का 2999 या 3599 रुपये प्लान, मिलते हैं इतने फायदे, जानें कौन सा है आपके लिए सही
यह भी पढ़ें- Jio का 2999 या 3599 रुपये प्लान, मिलते हैं इतने फायदे, जानें कौन सा है आपके लिए सही