हाइलाइट्स
बीजेपी विधायक उठाएंगे धर्मांतरण का मुद्दा
2 मंत्रियों के विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा
बजट अनुदान मांगों को लेकर भी चर्चा
CG Vidhansabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन आज भी हंगामा होने के आसार हैं। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए प्रदेश में संचालित एनजीओ द्वारा विदेशी फंड प्राप्त कर मतांतरण (CG Vidhansabha Budget Session) के लिए उपयोग किए जाने का मुद्दा उठाएंगे। यह मामला सदन में चर्चा का केंद्र बन सकता है। सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है।
प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा, सदन के पटल पर आज विभिन्न प्रतिवेदन और संशोधन विधेयक भी रखे जाएंगे।
बजट अनुदान मांगों पर चर्चा
आज के सत्र में कृषि मंत्री रामविचार नेताम (CG Vidhansabha Budget Session) और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से जुड़ी बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। यह चर्चा सदन में बजट प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी। किसानों से जुड़े कई मुद्दे सदन में गूंजेंगे। वहीं धान उपार्जन में हुई गड़बड़ी और किसानों की समस्याओं को लेकर भी सदन में मुद्दा गूंजेगा।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 17 मार्च 1987 में भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। Today’s History
संशोधन विधेयकों पर होगी बहस
सदन में आज संशोधन विधेयकों (CG Vidhansabha Budget Session) को भी पटल पर रखा जाएगा, जिस पर विधायकों के बीच बहस होने की उम्मीद है। यह विधेयक प्रदेश के विकास और प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG Vidhansabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 13वां दिन,BJP MLA Ajay Chandrakar लगाएंगे ध्यानाकर्षण