हाइलाइट्स
- मऊगंज में ASI की मौत के कारण पुलिस विभाग में शोक
- भोपाल में पुलिस का होली मिलन समारोह स्थगित
- मऊगंज में आदिवासियों ने युवक की हत्या और पुलिस पर किया हमला
Bhopal Police Holi Milan Function Cancelled: मध्यप्रदेश के मऊगंज की घटना और वहां ASI रामचरण गौतम की मौत के कारण भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 17 मार्च को होने वाला पुलिस विभाग का होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है। मऊगंज की घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक और आक्रोश है।
पूरे पुलिस विभाग में शोक और आक्रोश
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG- कल्याण) डॉ. अंशुमान अग्रवाल( पुलिस मुख्यालय भोपाल) ने सूचना जारी कर बताया कि लाल परेड ग्राउंड कबड्डी मैदान में सोमवार, 17 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे पुलिस विभाग द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना था। जिला मऊगंज में हमारे साथी पुलिसकर्मी की दुखद मृत्यु के कारण उक्त आयोजन निरस्त किया जाता है।
ये भी पढ़ें: मऊगंज हमले में ASI की मौत: एमपी सरकार शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को देगी 1 करोड़ और अनुकंपा नियुक्त, सीएम ने किया ऐलान
आदिवासियों ने पुलिस पर हमला, युवक की हत्या की
उल्लेखनीय है कि मऊगंज की घटना ने पूरे पुलिस विभाग को प्रभावित किया है। पुलिस की टीम मऊगंज में शांति स्थापित करने के लिए पहुंची थी। उसने अपनी तरफ से कोई हिंसा नहीं की परंतु आदिवासियों ने बंधक बनाए गए युवक (सनी द्विवेदी) की हत्या की और उसके बाद पुलिस टीम पर भी हमला किया। यहां तक कि पुलिस की महिला अधिकारियों पर भी हमला किया। गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाने दिया।
MP के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आदिवासी परिवार ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने गई थी पुलिस
MP Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार ने रंजिश को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर युवक को बचाने गांव पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक ASI राम चरन गौतम की मौत हो गई। आरोपियों ने महिला SDOP और SI समेत कई पुलिसकर्मिययों को बंधक बना लिया गया। जिन्हें बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छुड़ाया। पूरा मामला दो महीने पहले हादसे में हुई एक आदिवासी युवक की मौत से जुड़ा है। जिसे आरोपी हत्या मानकर चल रहे थे। उनका पुलिस पर आरोप है कि पुलिस हत्या को हादसा बता रही है। पूरे मामले को लेकर गांव में तनाव है और इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…