हाइलाइट्स
- यूपी रोडवेज की बड़ी कार्रवाई
- ई-बसों में किराया लेकर टिकट न देने पर 31 कंडक्टर निलंबित
- परिचालक यात्रियों से किराया लेकर टिकट नहीं दे रहे
UPRCTC NEWS: कानपुर रोडवेज ने ई-बसों में यात्रियों से किराया लेकर टिकट न देने के आरोप में 31 संविदा परिचालकों (कंडक्टरों) को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ढाई महीने बाद की गई है। इससे पहले भी 40 और 31 परिचालकों को निलंबित किया जा चुका है। अब तक कुल 71 परिचालकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। इस कार्रवाई से परिचालकों में रोष व्याप्त है।
परिचालक यात्रियों से किराया लेकर टिकट नहीं दे रहे
ई-बसों का संचालन कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (KCTSL) के अंतर्गत होता है। कंपनी को बसों से होने वाली आय में लगातार कमी दर्ज हो रही थी, जिसके बाद मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) रजनीश राजपूत ने संजीव नगर और नगर निगम स्थित ऑनलाइन निगरानी केंद्रों से 15 नवंबर 2024 से अब तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में पता चला कि परिचालक यात्रियों से किराया लेकर टिकट नहीं दे रहे थे।
अब 31 और परिचालकों को निलंबित
इससे पहले 27 दिसंबर 2024 को 40 परिचालकों और 13 मार्च 2025 को 31 परिचालकों को निलंबित किया गया था। अब 31 और परिचालकों को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद कंपनी के सामने बसों के संचालन को लेकर परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को संजीव नगर ई-बस डिपो से 92 में से केवल 55 बसें ही रूट पर निकल सकीं। परिचालकों की कमी के चलते सोमवार से ई-बसों का संचालन ठप होने की आशंका जताई जा रही है।
बसों का संचालन ठप
परिचालकों के निलंबन को लेकर उनमें रोष है। 27 दिसंबर 2024 को 40 परिचालकों को निलंबित किए जाने के बाद उन्होंने बसों का संचालन ठप कर दिया था। इसके बाद एडीएम सिटी और KCTSL के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारियों ने सात दिन में जांच पूरी करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है। निलंबित परिचालक आज भी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
इस मामले पर मुख्य संचालन अधिकारी रजनीश राजपूत से बात करने के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई है। हालांकि, परिचालकों का कहना है कि उन्हें बिना जांच पूरा किए निलंबित किया जा रहा है, जो अनुचित है।
Sambhal Masjid Decorate Case: संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, एएसआई की निगरानी में हो रहा काम
Sambhal News: संभल स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। यह कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की निगरानी में किया जा रहा है। एएसआई की टीम के साथ-साथ मस्जिद कमेटी के सदस्य भी इस काम में मौजूद हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें