AIIMS NORCET 8 2025 Last Date: अगर आप एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपके पास आवेदन करने का सुनहरा सिर्फ एक दिन का मौका है। दरअसल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 8 – 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 मार्च रखी है। ऐसे में आप जितना जल्दी हो सके आवेदन कर दें। इच्छुक उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन सिर्फ 17 मार्च शाम 5:00 बजे तक ही लिए जाएंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग की डिग्री या फिर बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग पूरी की होनी चाहिए।
इसके अलावा, कैंडिडेट का राज्य/भारतीय नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की एज लिमिट 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
AIIMS NORCET 8 2025 की परीक्षा दो चरणों में होगी
NORCET 8 एग्जाम दो चरणों में होगा- प्रीलिमिनरी या प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम। प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो नर्सिंग और नॉन-नर्सिंग सब्जेक्ट से जुड़े होंगे। वहीं मेन्स एग्जाम सीबीटी मोड में होगा, जिसमें 4 सेक्शन में 160 प्रश्न पूछे जाएंगे।
AIIMS NORCET 8 2025 एप्लीकेशन फॉर्म की फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपए फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एग्जाम फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार को aiimsexams.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा
- नवीनतम भर्ती सेक्शन में जाकर AIIMS NORCET 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, जरूरी जानकारियां भरकर ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करें।
- शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
NORCET 8वीं परीक्षा (फेज I) 12 अप्रैल 2025 को होगी। वहीं फेज II की परीक्षा 2 मई 2025 को आयोजित होगी। बता दें एडमिट कार्ड परीक्षा से 5-6 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय है।
MP Police Constable Final Result: मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, अभी देखें
MP Police Constable Final Result: MPESB (मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड) ने MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट देखने के लिए आपको MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..