Donald Trump on Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर उतारू हैं। उनके आदेश पर अमेरिकी सेना ने यमन में बड़े पैमाने पर सैन्य हमले (Donald Trump on Houthis) शुरू कर दिए हैं, जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी गतिविधियां नहीं रुकीं, तो वे उनकी जिंदगी को नरक से भी बदतर बना देंगे। साथ ही, उन्होंने ईरान को भी हूतियों का समर्थन बंद करने की चेतावनी दी है।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हूतियों के हमलों से बचाव के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्त कदम उठाए हैं। लंबे समय से अमेरिका के आर्थिक और राष्ट्रीय हितों को हूतियों से खतरा बना हुआ है, लेकिन ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके कार्यकाल में यह सहन नहीं किया जाएगा।
President Trump is taking action against the Houthis to defend US shipping assets and deter terrorist threats.
For too long American economic & national threats have been under assault by the Houthis. Not under this presidency. pic.twitter.com/FLC0E8Xkly
— The White House (@WhiteHouse) March 15, 2025
ट्रंप का हूतियों पर गुस्सा
ट्रंप (Donald Trump on Houthis) ने कहा कि उन्होंने यमन में हूती आतंकियों के खिलाफ अमेरिकी सैन्य हमले को मंजूरी दे दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि हूतियों ने लाल सागर में अमेरिका और अन्य देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियां तेज कर दी हैं। अमेरिकी जहाजों और विमानों पर हूतियों के हमले लगातार जारी हैं। ट्रंप ने कहा कि पिछले एक साल से अमेरिका का कोई भी व्यावसायिक जहाज सुरक्षित तरीके से लाल सागर और सुएज नहर से नहीं गुजर सका है।
CENTCOM operations against Iran-backed Houthis continue… pic.twitter.com/DYvc3gREN8
— U.S. Central Command (@CENTCOM) March 15, 2025
अमेरिका का आखिरी युद्धपोत इस मार्ग से चार महीने पहले गुजरा था, जिस पर हूतियों ने दर्जनों हमले किए थे। ईरान समर्थित हूती विद्रोही अमेरिकी जहाजों पर मिसाइल हमले करते हैं, जिससे अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है और निर्दोष लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी जहाजों पर हूतियों के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जब तक उनके उद्देश्य पूरे नहीं होते, सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।
Abu Qatal: PAK में मारा गया भारत का नंबर 1 दुश्मन, हाफिज सईद का करीबी था अबु कताल
हूतियों को चेतावनी
ट्रंप ने हूती विद्रोहियों (Donald Trump on Houthis) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उनका समय पूरा हो गया है और उन्हें अपने हमले रोकने होंगे। उन्होंने कहा, “अगर तुम्हारे हमले नहीं रुके, तो तुम दोजख की आग में जलोगे।” जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला है। ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब अमेरिका ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ा रहा है और उसे अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है।
लाल सागर में हूतियों की आक्रामकता
यमन के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती विद्रोही लाल सागर में लगातार अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के व्यावसायिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों में ही हूतियों (Donald Trump on Houthis) ने लाल सागर में 70 से अधिक जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे। हूतियों ने कई बार मालवाहक जहाजों को हाइजैक भी किया है। नवंबर 2023 में हूतियों ने लाल सागर में एक कार्गो शिप पर कब्जा कर लिया था, जिसे उन्होंने इजरायल से जुड़ा बताया था। हूती विद्रोहियों ने यमन के तटीय इलाकों से ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करके कई व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया है। हूतियों का दावा है कि वे इजरायल, अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों को निशाना बनाकर गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध को रोकने का दबाव बना रहे हैं। वहीं, अमेरिका का कहना है कि हूती विद्रोही लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोतों को लगातार निशाना बना रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।