हाइलाइट्स
- समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई।
- इंदौर जिले में 91 खरीदी केंद्र स्थापित किए गए।
- निशुल्क स्लॉट बुकिंग के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।
Indore Gehu Kharidi: इंदौर जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत किसानों के साथ पूजन-अर्चन करके की गई। पहले दिन आने वाले किसानों का पुष्पमाला, तिलक और साफा लगाकर स्वागत किया गया।
91 खरीदी केंद्र स्थापित
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में जिले में 91 खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने की जगह, छाया, टेंट और पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही, नि:शुल्क स्लॉट बुकिंग के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।
पहले दिन 2 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया
नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर गौरव बेनल ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। पहले दिन 12 केंद्रों पर 50 ट्रॉलियों से लगभग 2 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू के अनुसार, किसानों से ही खरीदी कार्य का मुहूर्त कराया गया।
किसानों को सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था
कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है।
जिला उपार्जन समिति ने जिले में 91 केंद्रों का निर्धारण किया है, जिनमें गोदाम पर 56, स्टील साइलो बरलाई में 6, विभिन्न मंडियों में 4 और समिति स्तर पर 25 केंद्र बनाए गए हैं।
निशुल्क स्टॉल बुकिंग की सुविधा
पंजीकृत किसान अपनी सुविधा से किसी भी केंद्र पर अपना निशुल्क स्टॉल बुक कराकर अपनी उपज बेच सकेंगे। गेहूं उपार्जन 2600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी।
भुगतान में विलंब न होने के निर्देश
- कलेक्टर आशीष सिंह ने विशेष निर्देश दिए हैं कि किसानों को भुगतान में किसी प्रकार का विलंब न हो। खरीदी और तौल होने के बाद तत्काल समिति प्रबंधक द्वारा बिल बनाए जाएंगे।
- उसके बाद ऑपरेटर द्वारा रेडी टू ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। हैंडलिंग चालान या ट्रांसपोर्ट चालान बनाया जाएगा और समस्त प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण कर स्वीकृति पत्रक बनाने की कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान
- जिला उपार्जन समिति द्वारा फील्ड में किसानों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, छाया, पेयजल, साफ-सफाई के लिए पंखे, छलनी, क्लीनिंग मशीन, हमाल और तौल के लिए पर्याप्त तौल कांटे आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- किसानों का भौतिक सत्यापन जिला स्तर से किया जाएगा और सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि नोडल अधिकारी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का सत्यापन 3 दिनों में पूरा कराएं।
31 मार्च तक पंजीयन जारी
- गेहूं खरीदने के लिए कंट्रोल रूम आईपीसी बैंक इंदौर में बनाया गया है, जिसके नोडल महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के आलोक जैन को बनाया गया है।
- किसानों की समस्याओं का निराकरण कंट्रोल रूम नंबर 07312533200 पर किया जाएगा। गेहूं उपार्जन केवल पंजीकृत किसानों से ही किया जाएगा।
- जिले में कुल 31 हजार 280 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। किसानों के पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे।
- किसानों से आग्रह किया गया है कि वे समय-सीमा में अपना पंजीयन कराएं ताकि उन्हें गेहूं बेचने में कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें-