भोपाल: तेज गर्मी के बीच मौसम फिर से लेगा करवट, 18 और 19 मार्च को मप्र में होगी बारिश, 16-17 मार्च को तापमान में आएगी गिरावट. जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में गिरेगा पानी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में भी होगी बारिश, दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की होगी गिरावट. कई शहरों में दिन का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंचा, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव.