Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में उस वक्त पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे गई। थोड़ी ही देर में टूरिस्ट गाड़ियों की दोनों ओर कतारें लग गईं। इस दौरान टूरिस्ट्स में टाइगर फैमिली को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। खुद को घिरा देखकर बाघिन असहज हुई और टूरिस्ट्स की जिप्सी के पास तक आ गई। लोग चिल्लाने लगे… यह समझ नहीं आ रहा था, लोग इस दृश्य को देखकर शोर कर रहे थे या बाघिन के डर से चिल्ला रहे थे। अब इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पन्ना टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने पूरी घटना को गंभीरता से लिया है। गाइड्स और जिप्सी के ड्राइवर्स को चेतावनी के साथ समझाइश दी है।
बाघिन को देख लग गई गाड़ियों की लाइन
हाल ही में कुछ टूरिस्ट पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान बाघिन अपने शावकों के साथ आराम करते हुए दिख गई। इसके बाद, पर्यटक उनका दीदार करने और फोटो खींचने के लिए जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूके। एक-एक कर कई जिप्सी वहां आ गईं और उसमें सवार लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने उनकी फोटो अपने-अपने कैमरों में कैद करनी शुरू कर दीं।

टूरिस्ट ने रोका बाघिन का रास्ता
टूरिस्ट की भीड़ देखकर बाघिन थोड़ा असहज हो गई और उठकर जाने लगी। लेकिन दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सी ने उनका रास्ता रोक दिया था। एक वक्त तो बाघिन पर्यटकों के बेहद करीब भी आ गई थी, जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते भी रहे, लेकिन जान से ज्यादा चिंता उन्हें टाइगर फैमिली की एक्सक्लूसिव तस्वीर की थी।
क्षेत्र संचालक ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पन्ना टाइगर की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कार्रवाई की है। लापरवाही करने वाले गाइड सहित जिप्सी संचालक और ड्राइवर पर फाइन लगा दिया है। उन्होंने कहा, “इस घटनाक्रम की AD मंडला से जांच कराई है। संबंधित जिप्सी चालक और गाइड पर कार्रवाई की है। साथ ही निश्चित समय के लिए गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सभी को RO मंडला ने बैठक कर समझाइश दी है कि वन्यप्राणियों के विचरण को अपने पर्यटन के लिए बाधित न किया जाए।”
बघीरा एप के बारे में दी जानकारी
RO मंडला ने बघीरा एप के बारे में बताया कि “हर गाइड को मोबाइल से संचालित करने के लिए दिया जाता है। जब उनकी बारी पर्यटन जोन में जाने के लिए आता है। इसमें भी लगातार गलतियां करने और पर्यटन नियम का उल्लंघन करने वाले गाइड और वाहन चालकों को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया जाता है। साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया जाता है।”
ये भी पढ़ें: 9th-11th Result Bhopal: भोपाल में 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी, 9वीं का 63.4 और 11वीं का 82.75 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
पर्यटकों से की अपील
उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व का पर्यटन व्यवस्थित और नियमानुसार किया जाए। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की है कि बाघ या वन्यप्राणियों को देखकर उत्तेजना में मचाएं और पर्यटन का लुत्फ उठाएं।
MP के सागर में क्रिकेट का महाकुंभ: 610 टीमों ने लिया हिस्सा, फाइनल में आएंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह
MP Cricket Tournament: मध्यप्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इस फाइनल मैच में शाामिल होने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आ रहे हैं। खुद हरभजन सिंह ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…