हाइलाइट्स
-
भोपाल में 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी
-
9वीं का रिजल्ट 63.4 प्रतिशत
-
11वीं का रिजल्ट 82.75 प्रतिशत
9th-11th Result Bhopal: भोपाल में 9वीं और 11वीं के रिजल्ट कर दिया गया है। 9वीं का रिजल्ट 63.4 प्रतिशत और 11वीं का रिजल्ट 82.75 प्रतिशत रहा। 9वीं के 10 हजार 953 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 6 हजार 669 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बैरसिया ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत
बैरसिया ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 68% और गोविंदपुरा ब्लॉक का 62.03% रहा। कक्षा 11वीं में 7 हजार 102 स्टूडेंट्स में से 7 हजार 28 ने परीक्षा दी, जिनमें से 5 हजार 816 स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल जिले में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 82.75% रहा। बैरसिया ब्लॉक का परिणाम 87% और गोविंदपुरा का 81.77% रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने की सराहना
रिजल्ट जारी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रशासन ने पास होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने बताया कि रिजल्ट में सुधार के लिए टीचर्स की मेहनत और स्टूडेंट्स की लगन अहम रही। उन्होंने ये भी कहा कि कमजोर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास लगाई जाएंगी ताकि वे आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस बार रिजल्ट बेहतर
शिक्षा विभाग के अनुसार, परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों का असर दिख रहा है। पिछले सालों की तुलना में इस बार परिणाम बेहतर हुए हैं। कक्षा 9 में पास होने का प्रतिशत 5% बढ़ गया है और कक्षा 11 का परिणाम 78.4% से बढ़कर 82.75% हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: कितने घंटे लेट हो जाए ट्रेन तो वापस मिल जाता है रिफंड?
रिजल्ट्स और बेहतर करने की योजना
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगले सेशन में शिक्षण पद्धति को और बेहतर बनाने की योजना है। कक्षा 2025-26 के लिए स्मार्ट क्लास, शिक्षक प्रशिक्षण और अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी ताकि स्टूडेंट्स के रिजल्ट और बेहतर हो सकें।
4 साल में बाबू ने किया 7 करोड़ का घोटाला: पिता की जगह हुई थी अनुकंपा नियुक्ति, 44 हजार सैलरी निकालता रहा 4 लाख
Jabalpur Finance Department Babu Fraud: मध्यप्रदेश के जबलपुर में वित्त विभाग के स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू ने 7 करोड़ रुपए का गबन कर दिया। यह घोटाला आला अधिकारियों की नाक के नीचे होता रहा। बाबू यह घोटाला करीब चार साल से कर रहा था, लेकिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी। फरवरी 2025 में हुई ऑडिट रिपोर्ट में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…