हाइलाइट्स
- एमपी के सागर जिले के सुरखी विधानसभा में चल रहा टूर्नामेंट
- टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा
- पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आएंगे हिस्सा लेने
MP Cricket Tournament: मध्यप्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इस फाइनल मैच में शाामिल होने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आ रहे हैं। खुद हरभजन सिंह ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।
हरभजन सिंह बांटेंगे पुरस्कार
इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा शक्ति संगठन कर रहा है। अयोजन समिति के आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि पांच मंडलों से विजेता और उपविजेता 10 टीमें 17 मार्च से जोरआजमाइश करेंगी। मुकाबले सागर के जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल होंगे और विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 610 टीमें
फिलहाल, सागर की सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इसमें 610 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है। मंडल स्तर पर हुए मैचों के बाद मंडल के फाइनल मुकाबले कराए गए हैं। मंडल की विजेता टीमों के बीच 17 मार्च से मैच खेले जाएंगे। जिसमें से दो टीमें क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचेंगी और यह टूर्नामेंट लगातार 90 दिनों से खेला जा रहा है।
हरभजन बात सुन चौंक जाएंगे
इस क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने की जानकारी पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खुद वीडियो जारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मैं विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सागर के जैसीनगर आ रहा हूं। यह टूर्नामेंट दो बार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुका है। यह अद्भुत टूर्नामेंट है। जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं।
Ujjain News: उज्जैन में बनेगा चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर, पेप्सिको कंपनी लगेगी चिप्स फैक्ट्री, CM मोहन यादव का एलान
Ujjain News: उज्जैन में होली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कालिदास अकादमी परिसर में नागरिकों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और पुष्प वर्षा कर उत्सव में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित बड़ी संख्या में नागरिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…