Libra Weekly Horoscope 17-23 March 2025 Tula Rashi Saptahik Rashifal: राशि चक्र की सातवीं राशि तुला के लिए नया सप्ताह सूर्य की चाल का साथ मिलेगा. इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त होंगे ।
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं, कि इस सप्ताह आपके लिए कौन सी तारीखें लकी और अनलकी (Lucky Date) रहेंगी। साथ ही जानेंगे कि इस सप्ताह आपका करियर (Career) , विवाह (Vivah) , आर्थिक(Arthik) , स्वास्थ्य राशिफल (Health) कैसा रहेगा। पढ़ें तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi Saptahik Rashifal)।
तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)
तुला राशि का स्वास्थ्य राशिफल (Tula Rashi Health Rahifal)
तुला राशि के लिए ये सप्ताह स्वास्थ्य के नजरिए से ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपका आपकी माता ,पिता के साथ-साथ जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर रहेगा।
तुला राशि करियर राशिफल (Tula Rashi Career Rashifal)
तुला राशि के जातकों की कुंडली में छठे भाव में बैठे सूर्य आपके शत्रुओं को परास्त करा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
तुला राशि का भाग्य (Tula Rashi Kishmat Rashifal)
तुला राशि के जातकों के लिए शत्रु क्षैत्रीय मंगल भाग्य में कम सहयोग कराएंगे। यानी आपको मेहनत करने पर ही फल मिलेगा। परीश्रम में ज्यादा विश्वास रखें।
तुला राशि का परिवार (Tula Rashi Parivar Rashifal)
परिवारिका माहौल खुशनुमा रहेगा। तुला वालों को इस सप्ताह संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा।
तुला राशि की साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट (Weekly Lucky Unlucky Date)
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह 17 और 18 मार्च का दिन बेहद शुभ रहेगा। इन दों दिनों में किए गए कामों में आपको लाभदायक परिणाम मिलेंगे।
हालांकि इसके बाद 19, 20 और 21 मार्च को आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। बाकी के बचे दिन सामान्य रहेंगे।
तुला राशि के लिए साप्ताहिक उपाय (Upay)
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने की सलाह दी जा रही है।
तुला राशि का शुभ दिन (Lucky Day)
तुला राशि वालों के लिए इस सप्ताह का शुभ दिन (Lucky Day) शनिवार रहेगा।
यह भी पढ़ें: