(रिपोर्ट- आलोक राय- लखनऊ)
हाइलाइट्स
- बहुजनों की सरकार चलानी है तो ‘सत्ता की मास्टर चाबी पाना जरूरी
- काशीराम जयंती पर बोली मायावती
- मायावती ने लगातार किए तीन पोस्ट
Kanshi Ram Jayanti: बसपा प्रमुख मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की 91 वीं जयंती पर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर उन्हे याद किया और नमन किया है। मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा कि कैसे बहुजन समाज के कार्यकर्ता कांशीराम जी के द्वारा दिखाए दिन-रात मेहनत करते हैं। उन्होने कहा कि अगर बहुजन समाज को गरीबी, शोषण, बेरोजगारी से मुक्ति दिलाना है तो ‘सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी’ है। मायावती ने ये भी बताया कि कांशीराम जी बहुजन समाज में गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, जातिवाद और सांप्रदायिक हिंसा को जड़ से खत्म करने के पक्ष में थे।
लगातार तीन पोस्ट किए थे मायावती ने
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक के बाद एक लगातार तीन पोस्ट किए थे। पोस्ट के जरिए मायावती ने लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार’।
1. बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार।
— Mayawati (@Mayawati) March 15, 2025
स्वंय करने योग्य बनने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी
मायावती ने आगे लिखा कि- ‘बहुजन समाज को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी है, यही बसपा का उद्देश्य होना चाहिए।
2. ’बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश।
— Mayawati (@Mayawati) March 15, 2025
बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम और करनी में ज़्यादा विश्वास
मायावती ने अपने पोस्ट में भाजपा, सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा, ‘यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम और करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं। जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें हवाहवाई और लुभावनी घोषणाओं के चक्रव्य़ू में फंसकर त्रस्त हो गई हैं’।
3. यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा।
— Mayawati (@Mayawati) March 15, 2025
सीएम योगी, अखिलेश और राहुल गांधी ने भी किया याद
बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बसपा के अलावा भाजपा, सपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के प्रमुख प्रवक्ता एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’
मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर सबकी समानता और सामाजिक न्याय के संकल्प को दोहराते हुए शत् शत् नमन! pic.twitter.com/KWLHAygEPV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 15, 2025
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा- ‘मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर सबकी समानता और सामाजिक न्याय के संकल्प को दोहराते हुए शत् शत् नमन!’ वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा।’
ISI Agent Agra: ATS ने आगरा से दबोचा ISI एजेंट, नेहा नाम की ISI हैंडलर को पहुंचाता था जानकारी, पूछताछ में हुए कई खुलासे
Agra Ordnance Factory Case: उत्तर प्रदेश के आगरा से ATS को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ATS ने शनिवार 15 मार्च को आगरा स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में काम करने वाले रविंद्र कुमार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी के मोबाईल फोन के कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें