(रिपोर्ट- आलोक राय- लखनऊ)
हाइलाइट्स
- पार्टी ने 16 मार्च को पहले चरण में 87 जिला अध्यक्षों की घोषणा की
- पिछली सरकारों के दौरान ‘लैंड माफिया’ उपजे
- योगी ने कहा कि 1526 में मीर बाकी ने वहां मंदिर तोड़ा था, लेकिन अब तक 18 तीर्थों का उत्खनन
UP BJP District Presidents: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा का सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी ने 16 मार्च को पहले चरण में 87 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। शेष जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके साथ ही 25 मार्च तक प्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिलने की उम्मीद है।
भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश को 98 जिलों में बांटा हुआ है। जिलाध्यक्षों के चुनाव में आपसी खींचतान और सामाजिक समीकरण ठीक से न बैठने के कारण कई जिलों में अध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बन पाई थी। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर नए सिरे से जिलाध्यक्षों की सूची तैयार की गई और उसे मंजूरी मिल गई है।
16 मार्च को यूपी में भाजपा नया प्रयोग
प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि 16 मार्च को यूपी में भाजपा नया प्रयोग करते हुए संगठन पर्व चुनाव के अंतर्गत सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव की घोषणा की जाएगी, लखनऊ मुख्यालय से हमेशा पार्टी के जिलाध्यक्ष घोषित करके लिस्ट जारी करने की परंपरा रही है लेकिन अब नए प्रयोग और जिस जिले का अध्यक्ष घोषित करना है वहां के सभी पदाधिकारी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में ही सबके सामने जिलाध्यक्ष घोषित करने की औपचारिकता पूरी की जाएगी, पार्टी नेतृत्व को नाराजगी और विरोध का अभी अंदेशा है, जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति और स्वस्थ वातावरण में नए अध्यक्ष के स्वागत करने की बात कही जा रही है।
योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- ‘लैंड जिहाद’ से पौराणिक स्थलों पर कब्जा
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौरान ‘लैंड माफिया’ ने प्रयागराज के पौराणिक स्थलों जैसे अक्षय वट, माता सरस्वती कूप, पातालपुरी, श्रृंगवेरपुर, द्वादश माधव और भगवान बेनी माधव पर अवैध कब्जा कर लिया था। इससे इन स्थलों की गरिमा को गहरी चोट पहुंची।
महाकुंभ के दौरान इन स्थलों को माफिया मुक्त कर उनका कायाकल्प
योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान इन स्थलों को माफिया मुक्त कर उनका कायाकल्प किया गया है। उन्होंने बताया कि अक्षय वट को गुलामी के दौरान नष्ट करने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण 500 वर्षों तक श्रद्धालु दर्शन से वंचित रहे। अब श्रद्धालु साल भर यहां दर्शन कर सकते हैं।
‘मंथनः कुंभ एंड बियांड’ विचार संगम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होटल ताज में आयोजित ‘मंथनः कुंभ एंड बियांड’ विचार संगम कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा अब स्वच्छ है और हमारी मान्यता है कि बहता पानी और रमता जोगी कभी अशुद्ध नहीं होते। उन्होंने संभल का उल्लेख करते हुए कहा कि पुराणों में इसका वर्णन है, जहां श्रीहरि का दसवां अवतार होगा।
योगी ने कहा कि 1526 में मीर बाकी ने वहां मंदिर तोड़ा था, लेकिन अब तक 18 तीर्थों का उत्खनन हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो इतिहास छिपाते हैं, उन्हें पुराण पढ़ना चाहिए। महाकुंभ के दौरान डिजिटल खोया-पाया केंद्र के जरिए 54 हजार बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया।
Kushinagar news: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुहम्मद शुकुरुल्लाह अंसारी का निधन, कार्यकताओं में शोक की लहर
Kushinagar news: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुहम्मद शुकुरुल्लाह अंसारी का आज सुबह दुखद निधन हो गया। वे पिछले एक साल से कैंसर जैसी घातक बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। आज सुबह लगभग 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें