MP Bhopal Holi Celebration: आज 14 मार्च को देशभर में होली का रंग चढ़ा है। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी रंगोत्सव में झूम उठी है। पुराने भोपाल में चल समारोह निकाला गया। बच्चे, बड़े बुजुर्ग सभी होली के रंगों में समाए हुए हैं। कहीं बच्चे पिचकारी से रंग चला रहे हैं तो कहीं बुजुर्ग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। यहां राजधानी में होली के जश्न की तस्वीरें देखें…












( सभी तस्वीरें – मोहम्मद औसाफ )