(रिपोर्ट- आलोक राय- लखनऊ)
हाइलाइट्स
- डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे यूपी पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम
- होली और जुम्मे की नमाज को लेकर ली जानकारी
- पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश
Holi 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज यूपी पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने होली और जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी ली। डीजीपी ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दिए।
यूपी पुलिस ने होली के उत्सव और जुम्मे की नमाज के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी तैयारी की है। कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में स्थिति की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Sambhal News: संभल में होली और जुमे को लेकर विशेष अलर्ट, RRF और PAC की सात कंपनियां तैनात, ड्रोन से निगरानी
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली उत्सव और जुमे की नमाज को लेकर विशेष सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने दोनों धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके तहत रैपिड रिस्पांस फोर्स (RRF) और प्रादेशिक सशस्त्र सेना (PAC) की सात कंपनियों को तैनात किया गया है। साथ ही, ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें