हाइलाइट्स
- पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन
- रायपुर के कालीबाड़ी चौक पर विशेष मूर्ति बनाई गई
- ‘स्त्री 2’ फिल्म की थीम पर बनाई गई विशेष मूर्ति
Raipur Holika Dahan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) समेत पूरे प्रदेश में होलिका दहन (Holika Dahan) धूमधाम से मनाया गया। कालीबाड़ी चौक (Kalibadi Chowk) पर इस बार ‘स्त्री 2’ (Stree 2) फिल्म थीम पर आधारित होलिका आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने प्रदेशवासियों को होली (Holi) की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: महासमुंद में ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में राजस्व निरीक्षक समेत 6 की मौत
‘स्त्री 2’ थीम पर आधारित आकर्षक होलिका
इस साल रायपुर के कालीबाड़ी चौक (Kalibadi Chowk) पर ‘स्त्री 2’ (Stree 2) फिल्म की थीम पर विशेष मूर्ति (Special Idol) बनाई गई थी। मूर्ति के पास फिल्म कैरेक्टर ‘सरकटा’ (Sarkata Character) की प्रतिमा भी स्थापित थी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी होली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने प्रदेशवासियों को होली (Holi) की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रेम, भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करता है।
होली भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि होली (Holi Festival) भेदभाव को मिटाकर स्नेह और उल्लास के रंगों में मिलाने का अवसर देता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत (Victory of Good over Evil) का प्रतीक है।
समरसता और भाईचारे के साथ मनाएं होली – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से होली (Holi) को शांति, प्रेम और सौहार्द (Harmony & Love) के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें समरसता और एकता को और मजबूत बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश: कलेक्टर ने किया तहसीलदार का तबादला, न्याय नहीं मिलने से आहत था किसान