Holi Bhai Dooz 2025: भाई दूज पर बहन को करना है खुश, गिफ्ट में दें ये 5 चीजें!
होली भाई दूज का त्योहार 16 मार्च को मनाया जाएगा। इस खास त्योहार पर आप अपनी बहनों को ये 5 तरह के गिफ्ट दे सकते हैं।
भाई दोज पर आप अपनी बहन को कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह का फ्रॉक सूट भी काफी अच्छा लुक देगा।
अगर आपकी बहन का घड़ियों का शौक है, तो हैंडवॉट गिफ्ट में देना काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा।
एंकलेट गिफ्ट में देना एक बेहतरीन और स्टाइलिश ऑप्शन है। एंकलेट न केवल खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि यह पैरों की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं।
आप अपनी बहन की पसंद के रंग या डिजाइन का हैंडबैग या क्लच गिफ्ट में दे सकते हैं।
झुमके लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में ऑक्सीडाइज्ड झुमके गिफ्ट में दे सकते हैं, इन्हें वे हर आउटफिट के साथ कैरी कर पाएंगी।