WhatsApp’s Video Call Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के कंफर्ट और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप वीडियो कॉल के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लेकर आ रहा है, जो यूजर्स को कॉल के दौरान ज्यादा कंट्रोल देगा।
यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपने कैमरे को बंद करने की सुविधा प्रदान करेगा, ताकि वे अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें।
वीडियो कॉल में नया प्राइवेसी ऑप्शन
फीचर की खासियत: वॉट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स को इनकमिंग वीडियो कॉल के दौरान “टर्न ऑफ योर वीडियो” का ऑप्शन मिलेगा।
कैसे करेगा काम: जब आपको वीडियो कॉल आएगी, तो आप इस ऑप्शन पर टैप करके अपना कैमरा बंद कर सकते हैं। इससे कॉल केवल वॉयस कॉल में बदल जाएगी।
करंट स्टेटस: अभी यूजर्स को कॉल एकसेप्ट करने के बाद ही वीडियो को डिसेबल करने का ऑप्शन मिलता है।
नए फीचर का उद्देश्य
प्राइवेसी बढ़ाना: यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से मैनेज करने की सुविधा देगा।
यूजर कंट्रोल: यूजर्स अब कॉल एकस्पेट करने से पहले ही तय कर सकेंगे कि उन्हें वीडियो कॉल करनी है या केवल वॉयस कॉल।
कैसे मिलेगा यह फीचर?
बीटा वर्जन में अवेलेवल: यह फीचर फिलहाल में WhatsApp बीटा वर्जन (एंड्रॉयड के लिए 25.7.3) में देखा गया है।
फ्यूचर में रोलआउट: इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
वॉट्सऐप वीडियो कॉल के अदर फीचर्स
ग्रुप वीडियो कॉल: वॉट्सऐप पर आप एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
सिक्योरिटी: वॉट्सऐप की सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं, जो यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखती हैं।
Best Mobile Phones 2025: स्टाइल, इनोवेशन और फीचर्स में टॉप हैं ये 5 स्मार्टफोन, चेक करें डिटेल
क्या आप सिंपल स्मार्टफोन डिजाइन से ऊब चुके हैं? अगर हां, तो आपके लिए कुछ खास है! हम आपको 5 ऐसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल दिखने में स्टाइलिश हैं, बल्कि परफॉर्मेंस में भी बेहतरीन हैं। ये फोन स्टाइल, इनोवेशन और फीचर्स के मामले में बाजार में सबसे आगे हैं। चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों या फैशन के प्रति जागरूक, ये फोन आपकी हर जरूरत को पूरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर