भोपाल: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को समन, भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, कोर्ट ने 9 मई को पेश होने के दिए निर्देश, 2018 के MP विधानसभा चुनाव से जुड़ा है मामला, राहुल गांधी ने एक रैली में दिया था बयान, पनामा पेपर मामले में लिया था शिवराज- कार्तिकेय का नाम. राहुल ने शिवराज के नाम का किया था खंडन, कार्तिकेय को लेकर नहीं किया था खंडन, कार्तिकेय ने कराया था राहुल के खिलाफ मामला दर्ज.