रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी का भूपेश बघेल पर निशाना, एक्स पर तंज कसते हुए जारी किया पोस्टर, पोस्ट में लिखा- कांग्रेस का हाथ घोटालेबाजों के साथ, ‘कांग्रेस का हाथ हमेशा से घोटाले के साथ रहा है’. अब जब ED की जांच हो रही है: बीजेपी, ‘उनके घरों से घोटालों के दस्तावेज सामने आ रहे’, ‘साथ ही सारे घोटालों के राज भी परत दर परत खुल रहे हैं’.