गुजिया के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है।
इस बार होली पर कानपुर की गुजिया की चर्चा है।
इस गुजिया को 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाकर बनाया गया है।
1 किलो गुजिया की कीमत 21 हजार रुपये है।
अगर आप एक गुजिया खाना चाहते हैं तो इसकी कीमत 550 रुपये है।
कानपुर की इस दुकान पर चांदी की परत वाली गुजिया भी बनाई गई हैं।
चांदी की परत वाली गुजिया की कीमत 1400 रुपये किलो है।