मेष से कन्या राशि तक होलिका दहन में अर्पित करें ये सामग्री तो होगा बंपर लाभ !
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपनी कुंडली में ग्रहों की अनुकूलता पाना चाहते हैं तो इस बार होलिका दहन में राशि अनुसार कुछ सामग्री अर्पित करें।
मेष राशि के जातक होलिका दहन के समय 7 नग काली मिर्च ऊसारकर होलिका में अर्पण करें। स्वास्थ्य परेशानी दूर हो जाएगी।
वृषभ राशि के लोग सफेद चंदन होलिका के तीन फेरे लेकर डालें इससे मानसिक चिंता दूर हो जाएगी।
मिथुन राशि के जातक चने की दाल 100 ग्राम दहन में डाले आर्थिक संकट समाप्त होगा।
कर्क राशि के लोगों को 50 ग्राम सौंफ की होलिका में आहुति देनी चाहिए। इससे वाणी दोष दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे।
सिंह राशि के जातकों को 250 ग्राम जौ को होलिका में अर्पण करने से किसी भी रोग से छुटकारा मिल जाता है।
कन्या राशि के जातकों को 3 नग जायफल 3 नग काली मिर्च होलिका दहन में डालनी चाहिए, इससे सभी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज या लेखक इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।