मोहन यादव सरकार के दूसरे बजट में प्रदेश को आगे बढ़ाने का विजन साफ नजर आया…बजट में विकास की बहार लाने की कोशिश भी दिखी…तो हिंदुत्व के लिए प्यार के दर्शन भी हुए.. मोहन सरकार अपने विजन के साथ आगे बढ़ रही है…जिसमें हिंदुत्व से प्यार भी खुलकर दिख रहा है…लगता है 2025-26 के बजट से सरकार ने 2027 का चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है…कांग्रेस सरकार के हिंदुत्व कार्ड पर सवाल खड़े कर रही है…