हाइलाइट्स
-
कानपुर IIT स्टूडेंट यौन शोषण केस
-
आरोपी ACP मोहसिन खान सस्पेंड
-
ACP को बर्खास्त करने की मांग
रिपोर्ट – अनुराग श्रीवास्तव
Kanpur IIT Student Case: आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा के साथ यौन शोषण के मामले में फंसे सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) मो. मोहसिन खान को होली से ठीक पहले विभाग से बड़ा झटका लगा है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय से निलंबित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप से साझा की गई।
मामले की जांच के लिए बनी थी SIT
एसीपी के खिलाफ कानपुर आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने दो अलग-अलग एफआईआर कानपुर के कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई थीं। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने अपने साथ यौन शोषण का जिम्मेदार खाकी वर्दी वाले एसीपी पर लगाया था। क्योंकि मामला गंभीर और संगीन था इस लिए मामले की जांच के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कमिश्नर के हाथों में थी।
पीड़िता ने डीजीपी को लिखा था पत्र
आईआईटी में PHD कर रही पीड़ित छात्रा ने एसीपी रहे मोहसिन खान पर कार्रवाई के लिए डीजीपी और एडीजी लॉ एंड आर्डर को पत्र लिखने के साथ मेल भेजा है। उसमें यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने एसीपी की बर्खास्तगी की मांग की है। पीड़िता का गंभीर आरोप है कि आरोपी खाकी वर्दी वाला है, इस कारण कमिश्नरेट पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने हाईकोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ले लिया। पीड़िता का कहना है कि वह आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखेगी और एसीपी को सजा दिलाकर रहेगी।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
आईआईटी की छात्रा द्वारा कानपुर कमिश्नरेट में कलक्टरगंज एसीपी के पद पर तैनात रहते हुए मोहसिन खान पर 12 दिसंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद विभाग की किरकिरी होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से लखनऊ पुलिस हैडक्वार्टर अटैच कर दिया गया था। इसके बाद 19 दिसंबर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट से एसीपी को अरेस्टिंग स्टे और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी गई थी।

इसके बाद 24 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने मोहसिन और उनके अधिवक्ता गौरव दीक्षित के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों में जांच लगभग पूरी हो गई है। इस प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है। वहीं एसीपी मोहसिन खान ने 16 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमे उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने की मांग की थी।
ACP को हाईकोर्ट से मिला चार्जशीट और अरेस्टिंग पर स्टे
एसीपी मोहसिन खान की याचिका पर हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे और चार्जशीट पर स्टे लगा दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 20 मार्च को होनी है। छात्रा ने स्टे खारिज कराने के लिए कोर्ट में अपना अधिवक्ता खड़ा किया है।
ऐसे रची लव, सेक्स और धोखा वाली साजिश
पीड़िता आईआईटी की छात्रा ने जांच में पुलिस को बताया था कि दिसंबर 2023 में उनकी मुलाकात कानपुर आईआईटी में एसीपी मोहसिन से हुई थी। यहां पर उन्होंने अपने नंबर एक-दूसरे को दिए। एसीपी द्वारा पीड़िता की पीएचडी करने के लिए मदद की पेशकश की गई थी। इस पर उन्होंने हां कर दिया था। पीड़ित छात्रा के अनुसार उन्होंने एडमिशन फीस जमा कराई और वॉक इन इंटरव्यू के लिए टिप्स दिए थे। एडमिशन मिलने के बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ गई थी।
इस तरह से दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद
पीड़िता के अनुसार एसीपी मोहसिन ने छात्रा से कहा था कि वह अविवाहित है। लेकिन जब कुछ दिन बाद पता चला कि वह शादीशुदा है, तो पीड़िता छात्रा के होश उड़ गए। इस वजह से दोनों में बेहद झगड़ा होने लगा। झगड़े के बाद पीड़िता का आरोप है कि एसीपी मोहसिन ने उनसे कहा था कि उनका पत्नी से तलाक होने वाला है, जल्दी ही दोनों अलग हो जाएंगे। उनकी एक 5 साल की बेटी है, जिस पर पीड़िता के अनुसार उसने फिर से एसीपी पर भरोसा कर लिया। लेकिन एसीपी की चाल आखिरकार वहां ठंडी पड़ गई जब 27 नवंबर को एसीपी मोहसिन दोबारा पिता बने। तब जाकर छात्रा के सामने सारी सच्चाई आई।
ये खबर भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा की 9.44 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कोर्ट ने डीएम के आदेश को ठहराया सही
छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट
छात्रा को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ। इस पर उन्होंने आईआईटी प्रशासन के साथ पुलिस को सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिशियल ग्रुप से मीडिया को अपडेट करते हुए एक मैसेज के द्वारा बताया गया कि कानपुर में पूर्व में नियुक्त रहे एसीपी मोहसिन खान जिन पर IIT कानपुर की एक छात्रा के द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे। इस सम्बन्ध में थाना कल्यानपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। तत्पश्चात इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा भेजी गई थी। जिस पर आज दिनांक 12.03.25 को शासन द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मोहसिन खान को निलम्बित कर दिया गया है।
होली पर चर्चा का विषय बनी 24 कैरेट गोल्ड की गुजिया, कीमत 21 हजार रुपए किलो, जमकर हो रही है ख़रीदारी
HOLI 2025: रंगों के त्यौहार होली के मौके पर बाजार में रंग गुलाल, पिचकारियों के साथ साथ मिठाई की दुकानों में भी रौनक नज़र आ रही है । ऐसे में कानपुर के अशोक नगर स्थित एक मिठाई शॉप पर 21 हज़ार रुपए किलो बिकने वाली गोल्ड गुड़िया चर्चा का विषय बनी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…