Raipur Press Club Holi Milan: रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) शामिल हुए। उन्होंने खुद नगाड़ा बजाकर और फाग गीतों पर झूमकर उत्सव की रौनक बढ़ाई।
पत्रकारों के लिए 1 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान की घोषणा की गई। वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई। मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों (Women Journalists) के योगदान को सराहा और कहा कि यह होली पत्रकारों के लिए सौगात लेकर आई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसान ने तहसील परिसर में खाया जहर: प्रशासन की लापरवाही से था परेशान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजाकर बढ़ाया जोश
रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह उल्लास से भरा रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) ने नगाड़ा बजाया, जिससे माहौल और रंगीन हो गया। पत्रकारों ने फाग गीतों पर झूमकर होली का आनंद लिया।
भिंडी की माला पहनाकर किया अनोखा स्वागत
प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का भिंडी की माला पहनाकर अनूठा स्वागत किया। इस मौके पर ‘सेंसलेस टाइम्स (Senseless Times)’ पत्रिका के होली विशेषांक का विमोचन किया गया।
पत्रकारों के लिए 1 करोड़ रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी होते हैं। प्रेस क्लब को आधुनिक बनाने और भवन विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा।
सेवानिवृत्त पत्रकारों की सम्मान निधि (Samman Nidhi) 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इससे वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
महिला पत्रकारों के योगदान की सराहना
मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों (Women Journalists) की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में उनकी भूमिका अहम है और सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
लोकतंत्र के प्रहरी हैं पत्रकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता एक सशक्त माध्यम है। ऐसे मिलन समारोह से सामाजिक सौहार्द और आपसी सहयोग बढ़ता है। उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब की परंपरा को जारी रखने की बात कही।

कार्यक्रम में कई नेता रहे शामिल
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao), वन मंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap), विधायक अनुज शर्मा (Anuj Sharma), विधायक सुनील सोनी (Sunil Soni), महापौर मीनल चौबे (Meenal Chaubey), मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा (Pankaj Jha) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कवासी लखमा को राहत नहीं: ईडी ने पेश किया चालान, 11 अन्य लोगों को बनाया गया आरोपी