हाइलाइट्स
- उज्जैन तहसील कार्यालय में महिला बाबू घूस लेते गिरफ्तार
- बाबू पट्टे की जमीन में नाम में सुधार के लिए 10 हजार रुपए की मांग रही थी
- उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय में ही रंगे हाथों पकड़ा
Ujjain News: मध्यप्रदेश की उज्जैन तहसील में बुधवार, 12 मार्च को एक महिला बाबू 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई। तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू दीपा चेलानी ने पट्टे की जमीन के नाम में गलती सुधार के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी और लम्बे समय से आवेदक को टहला रही थी। परेशान होकर आवेदक ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
घटना में एक रोचक वाकया यह रहा कि जब लोकायुक्त पुलिस ने महिला बाबू दीपा चेलानी को रंगे हाथों पकड़ा तो वह फूट-फूटकर रोने लगी।
लोकायुक्त पुलिस ने प्लानिंग कर रंगे हाथों दबोचा
जानकारी के मुताबिक मादुपुरा जमीनखेड़ा खजुरिया- महिदपुर की के रहने वाले हाकम चौहान ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को 6 मार्च को शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि तहसील कार्यालय में पदस्थ महिला बाबू दीपा चेलानी पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव (सुधार) करवाने के लिए कई बार निवेदन किया, लेकिन शुरुआत में कई बार बहाने बनाकर टरका दिया। फिर इशारों में कहा कि बिना खर्च के नहीं होगा काम। बातचीत होने पर बाबू ने कहा कि कम से कम 10 हजार रुपए लगेंगे। इसके बाद आवेदक ने बाबू से निवेदन किया कि गरीब आदमी हूं इतने पैसे नहीं दे पाऊंगा। तो बाबू ने अनदेखी शुरू कर दी। इसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की।
बाबू तहसील कार्यालय में कपड़ी गई
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की प्लानिंग के मुताबिक आवेदक ने प्रक्रिया अपनाई और बुधवार, 12 मार्च को तहसील कार्यालय में अपनी कुर्सी पर ही बाबू दीपा चेलानी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार की गईं। रंग हाथों पकड़ाए जाने पर महिला बाबू जोर-जोर से रोने लगी।
भोपाल में MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड: 3 घंटे पहले माता-पिता से मिली,बोली-एक दिन के लिए घर नहीं जाना, यहीं होली मनाऊंगी
Bhopal MBBS Student Suicide Case: भोपाल में होली से दो दिन पहले मंगलवार को एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा रिमझिम श्रीवास्तव का शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला। मौके फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा उज्जैन की रहने वाली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…