रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर
हाइलाइट्स
- होली पर चर्चा का विषय बनी 24 कैरेट गोल्ड की गुजिया
- कीमत 21 हजार रुपए किलो
- जमकर हो रही है ख़रीदारी
HOLI 2025: रंगों के त्यौहार होली के मौके पर बाजार में रंग गुलाल, पिचकारियों के साथ साथ मिठाई की दुकानों में भी रौनक नज़र आ रही है । ऐसे में कानपुर के अशोक नगर स्थित एक मिठाई शॉप पर 21 हज़ार रुपए किलो बिकने वाली गोल्ड गुड़िया चर्चा का विषय बनी है।
सोने के वर्क वाली गुझिया 21,000 ₹ किलो बिक रही
इस होली के मौके पर कानपुर की एक मिठाई की दुकान में 1400₹ किलो चाँदी तो वहीं इसके साथ 24 कैरेट सोने के वर्क वाली गुझिया 21,000 ₹ किलो बिक रही है। जिसके लिए दुकानदार के पास कई ऑर्डर भी लगे हुए हैं। इसी तरह से प्रतिष्ठित दुकानों में गुजियों की कई प्रकार की वैरायटी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Wife: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा की 9.44 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कोर्ट ने डीएम के आदेश को ठहराया सही
चर्चाओं में पहलवान स्वीट्स और नमकीन
शहर के अशोकनगर पर स्थित पहलवान स्वीट्स और नमकीन इन दिनों चर्चाओं में है। लोग जब इस दुकान का नाम ले रहे हैं तो सोने की गुजिया बेचने वाले दुकानदार के रूप में पहचान रहे हैं। इस दुकान में बिकने वाली गुझिया के सम्बंध में शॉप ऑनर गौरव अग्रवाल बताते है उनकी शॉप की ये 24 कैरेट सोने के वर्क वाली गुझिया के जबरदस्त ऑर्डर आ रहे हैं ।
अभी भी कई किलो के ऑर्डर लगे
काफी मात्रा में अब तक गुझिया बिक चुकी है और होली पर अभी भी कई किलो के ऑर्डर लगे हैं । वहीं ये गोल्ड गुझिया थोड़ी महँगी होने के कारण सिंगल सिंगल पीस में भी पैक करवा कर बेची जा रही है जिसकी क़ीमत 500₹ प्रति पीस रखा गया है ।
Dihuli Massacre: 44 साल पुराने दिहुली नरसंहार मामले में बड़ा फैसला, तीन दोषी करार, सजा का ऐलान बाकी
यह हत्याकांड मुखबिरी को लेकर शुरू हुए जातीय संघर्ष का नतीजा था। आरोपियों ने ‘मारो-भून डालो’ का नारा लगाते हुए यह जघन्य अपराध किया था। इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खुद गांव का दौरा किया था। पढ़ने के लिए क्लिक करें