गर्मियों में घर पर पुदीना उगाने के लिए करें ये काम

पुदीना को गमले में लगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला, मिट्टी, पुदीना की जड़ों सहित डंठल और अच्छी धूप की जरूरत होगी।

पुदीना को लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिट्टी मल्टी परपज कंपोस्ट मिक्स हो तो उपज बेहतर होती है।

2 से 3 पत्तियां लगी हुई जड़ वाले डंठल को छांट कर अलग करें। दो से तीन दिन के लिए पुदीना के इन डंठलों या स्टेम को पानी में भिगो कर छोड़ दें।

इन डंठलों की हाइट 8 से 10 सेमी होनी चाहिए। अब इन्हें तीन तरीकों से लगाया जा सकता है-

डिबलिंग मेथड– गमले में मिट्टी डालें। किसी पतली स्टिक से इसमें थोड़ी-थोड़ी दूर पर छेद बनाएं। इनमें चुने हुए पुदीना के डंठलों को डालें। सभी छेदों को मिट्टी से हल्के हाथों से दबाते हुए ढकें।

बंच प्लांटिंग मेथड– गमले की मिट्टी में 2 से 3 इंच तक गड्ढा करें। पुदीना के सभी डंठलों को एक बंच में लें और इस गड्ढे में डालें। ऊपर से मिट्टी डालें और हल्के हाथों से दबाएं। पानी स्प्रिंकल करते हुए डालें।

कटिंग– पुदीने को आसानी से कटिंग कर के भी लगाया जा सकता है। पुदीना का पौधा कहीं लगा हो तो उसकी 4 से 5 इंच की स्टेम काट लें। नीचे से ¾ पत्तियां तोड़ कर निकाल दें। इन्हें सीधा दूसरे गमले में गड्ढा कर के लगा दें।