(रिपोर्ट- आलोक राय -लखनऊ)
हाइलाइट्स
- योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर
- इस पहल के लिए ₹1,890 करोड़ की धनराशि आवंटित
- जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया
UP Free LPG Gas Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली के अवसर पर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया।
इस पहल के लिए ₹1,890 करोड़ की धनराशि आवंटित
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इस पहल के लिए ₹1,890 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। इसके तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाएंगे। यह कदम गरीब और वंचित वर्गों को राहत पहुंचाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए उठाया गया है।
पहले की सरकारों में लोगों को न तो गैस कनेक्शन मिलते थे और न ही सिलेंडर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा, “पहले की सरकारों में लोगों को न तो गैस कनेक्शन मिलते थे और न ही सिलेंडर। नेतागिरी करने पर लोगों को डंडे खाने पड़ते थे। लेकिन आज हमारी सरकार 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हर परिवार को बुनियादी सुविधाएं मिलें।”
जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्री सतीश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस योजना को जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह योजना न केवल गरीब परिवारों को आर्थिक राहत देगी, बल्कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगी। योगी सरकार की यह पहल प्रदेश के लोगों के लिए होली का एक सच्चा तोहफा साबित होगी।
Up Land Circle Rate: यूपी में 37 जिलों में जमीनों का सर्किल रेट बढ़ेगा, किसानों को मिलेगा बेहतर मुआवजा
Up Land Circle Rate: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 37 जिलों में जमीनों के सर्किल रेट में संशोधन करने का फैसला किया है। इस पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद किसानों और भू-स्वामियों को जमीन अधिग्रहण के मामले में बेहतर मुआवजा मिल सकेगा। यह कदम राज्य में भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवादों को कम करने और किसानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए उठाया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें