CGPSC 2024 Exam Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 3,737 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। CGPSC द्वारा कुल 246 पदों पर भर्ती (CGPSC 2024 Exam Result) के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके लिए 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
चयनित कैंडिडेट्स (CGPSC 2024 Exam Result) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए अगला महत्वपूर्ण चरण होगा। CGPSC 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,737 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। अब चयनित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कार से कैश बरामद: रायपुर में कार से ले जा रहे थे 1 करोड़ 70 लाख; चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया जब्त, कैश देख पुलिस दंग