हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
- अस्पतालों में अलर्ट मोड पर तैनाती
- सभी डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन अलर्ट
Holi Holiday 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने होली पर्व के मद्देनजर राज्य भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि त्योहार के दौरान संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन अलर्ट रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जवाब दिया जा सके।
चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार
पाठक ने कहा, “होली के दौरान दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, सभी अस्पतालों को पूरी तरह से सुविधाओं के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।”
बलिया जिले में एक नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंजूरी
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया जिले में एक नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में डिप्टी सीएम ने बताया कि जिले के लोग लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पाठक ने कहा, “यह फैसला बलिया के लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”
सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को निर्देश
होली पर्व के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की यह पहल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को निर्देश दिए हैं कि वे त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।
UP Board Exam 2025: विमला देवी इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही,मामले को दबाने में लगे अधिकारी
UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित विमला देवी इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि केंद्र व्यवस्थापक नियमों की अनदेखी कर बोर्ड परीक्षा का लगातार संचालन कर रहे हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें