UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब बहुत जल्द कॉपियों का मूल्यांकन होने वाला है। आपको बता दें 12 मार्च को समाप्त हुई। यूपी बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2025) के बाद अब होली के बाद 19 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। इसके लिए जिलों में अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। इसमें एनएएस इंटर कालेज, एसएसडी ब्वायज लालकुर्ती, डीएन इंटर कालेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज, एसडी सदर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
17 मार्च को मूल्यांकन केंद्र पर उप नियंत्रक के समक्ष परीक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 18 मार्च को मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थिति होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।
मूल्यांकन में स्टेप मार्किंग अनिवार्य होगी। परीक्षकों को हर दिन सुबह 10.15 बजे उप नियंत्रक के पास उपस्थिति दर्ज करानी होगी। हाईस्कूल परीक्षा के विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु अर्ह परीक्षकों का पैनल बनाना होगा।
17 मार्च को होना होगा उपस्थित
आपको बता दें कॉपियों की जांच के पहले परीक्षकों को 17 मार्च को केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 18 मार्च को उन्हें मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 19 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा।
पांच केंद्रों पर होगा कॉपियों का मूल्यांकन
आपको बता दें कॉपियों की जांच के लिए हर जिले में पांच पांच जांच केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कड़ी सुरक्षा के बची कॉपियों की जांच की जाएगी। मूल्यांकन के लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 261 केंद्र बनाए हैं।
कब तक जचेंगी कॉपियां
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच 19 मार्च 2025 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2025 तक चलेगी। यानी करीब 14 दिन तक कॉपियों की चैकिंग की जाएगी। इसके बाद कुछ ही दिनों में रिजल्ट आ जाएगा।
बाहरी लोगों की एंट्री बंद
कॉपियों की जांच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको बात दें मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा। इन सबकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी। इस एरिया में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी केंद्रों के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
यहां से होगी निगरानी
आपको बता दें कॉपियों की जांच के लिए राजकीय जुबली कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लगेगी। सुरक्षा व्यवस्था के चलते हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पुलिस बल तैनात रहेगा।
रोजाना इतनी कॉपी कर सकेंगे चेक
आपको बता दें इसकी जांचकर्ता यानी परीक्षक प्रतिदिन हाई स्कूल की 50 और इंटर की 45 कॉपी चेक कर सकेंगे।
कब आएगा यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट
आमतौर पर कॉपियों की जांच के एक से डेढ़ महीने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाता है। ऐसे में माना जा सकता है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई और जून के बीच आ सकता है।
हालांकि अभी तो यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू होनी है। इसके बाद ही बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणामों को लेकर डेट का ऐलान होगा।
यह भी पढ़ें: UP Weather Today: होली से पहले बदलेगा यूपी का मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में बारिश की संभावना